Jaunpur News : अवैध संबंध के चक्कर में युवक की हत्या, पत्नी के आशिक ने ही रची थी साजिश | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले के एक युवक की हत्या इसीलिए कर दी गई क्योंकि उसकी पत्नी का उसके दोस्त के साथ अवैध संबंध था और यह बात जानने के बाद वह अपनी पत्नी से सवाल-जवाब करने लगा था। यह बात उसके दोस्त को नागवार गुजरी और उसने अपने ही दोस्त की हत्या का षडयंत्र रच डाला और एक नवंबर को उसकी हत्या कर शव को मध्य प्रदेश के कटनी जिले के स्लीमनाचाद थाना क्षेत्र के चुधरी रोड तलैया के पास फेंक दिया था। वहां की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चला कि युवक की पत्थर से कूचकर हत्या की गई थी। सीसीटीवी कैमरे और साइबर सेल के सहयोग से एक सप्ताह के अंदर युवक के हत्यारों का सुराग लग गया। मध्य प्रदेश की पुलिस जौनपुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर कटनी ले गई। गुरुवार को एसपी अभिजीत रंजन ने घटना का खुलासा किया।



एसपी अभिजीत रंजन के मुताबिक कटनी जिले के स्लीमनाचाद थाना क्षेत्र के चुधरी रोड तलैया के पास एक नवंबर को जिस युवक का शव मिला था, उसकी यहां हत्या की गई थी। पोस्टमॉर्टम से पता चला था कि उसकी पत्थर पटक कर हत्या की गई थी। युवक की पहचान जौनपुर जिला निवासी संदीप यादव 30 वर्ष के रूप में हुई थी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने घुघरी गांव के अभिषेक यादव 25 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभिषेक ने हत्या की बात कबूली और अपने अन्य साथियों की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंची। वहां जौनपुर जिला निवासी दीपक यादव 27 वर्ष, आनंद यादव 24 वर्ष और एक नाबालिग को पकड़ा है। इस मामले में जौनपुर निवासी सत्येन्द्र यादव फरार है।




  • मैहर घुमाने के बहाने उतार दिया मौत के घाट
संदीप को उसके दोस्त मैहर घूमने के बहाने जौनपुर से ले गए थे। फिर वहां पुपरी रोड की तलैया के पास लाकर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को जलाने का भी प्रयास किया था। हत्या के पहले युवक को पूरे रास्ते शराब भी पिलाई गई थी। एसपी ने बताया कि आरोपी दीपक यादव संदीप का दोस्त था। उसके संदीप की पत्नी से अवैध संबंध थे। यह बात संदीप को पता चल गई थी, जिसके बाद संदीप अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा था। इसी बात से नाराज होकर आरोपी दीपक यादव ने दोस्तों के साथ मिलकर संदीप की हत्या की योजना बनाई। आरोपी दीपक यादव का चचेरा भाई स्लीमनाबाद के घुघरी में रहता था। यही वजह है कि हत्या को स्लीमनाबाद क्षेत्र में अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ