Jaunpur News : मीरगंज पुलिस ने नहीं दर्ज किया पशु चोरी का मुकदमा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र के रामपुर खुर्द में समाचार पत्र विक्रेता वंशराज गौतम की 3 भैंसें चोरी हो गईं। 6 नवंबर की रात को घर के दरवाजे पर खूंटे से बंधी इन भैंसों की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख बताई जा रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने न तो भैंसों को ढूंढा और न ही प्राथमिक सूचना दर्ज की। इस घटना ने पीड़ित समाचार पत्र विक्रेता के साथ-साथ अन्य पशु पालकों में भी भय का माहौल बना दिया है। यह घटना न केवल पशु चोरी की समस्या को उजागर करती है, बल्कि पुलिस की लापरवाही को भी दर्शाती है। इसके पूर्व भी पशु तस्कर किशुनदासपुर के श्री यादव की भैंस उठा ले गए थे। एक माह के भीतर उनकी दूसरी भैंस भी लाद रहे थे, लेकिन पशु पालक के जागकर ललकारने पर भैंस छोड़ कर भाग गए थे। देवापुर के रघुराज प्रजापति और अगहुआ के दद्दू महाजन की भी भैंस पशु तस्कर पिकअप पर लाद रहे थे। ग्रामीणों की सतर्कता से छोड़ कर भाग गए थे। भैंसों की चोरी का यह मामला न केवल आर्थिक नुकसान का कारण है, बल्कि इससे पीड़ित परिवार की आजीविका भी प्रभावित होती है। भैंसें न केवल दूध के लिए पाली जाती हैं, बल्कि वे कृषि कार्यों में भी मदद करती हैं। क्षेत्र के पशु पालकों ने इस मामले में पुलिस की जांच और कार्रवाई आवश्यक बताया है। पुलिस को भैंसों को ढूंढने और चोरों को सजा दिलाने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही, पुलिस को पशु चोरी की रोकथाम के लिए भी कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।