Jaunpur News : लिंग अनुपात पर दिया जाए विशेष ध्यान : राकेश गुप्ता | Naya Savera Network

निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा
जौनपुर। अपर आयुक्त (प्रशासन) वाराणसी मंडल, रोल प्रेक्षक राकेश कुमार गुप्ता ने अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कलक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लिंग व एपिक अनुपात के संबंध में सुझाव दिए।
कहा कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण अभियान के दौरान लिंग अनुपात पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए विशेष प्रयास कर शत-प्रतिशत पात्र महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जाए। रोल प्रेक्षक ने विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक किए गए कार्यों जिसमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने, संशोधित करने, शिफ्ट करने आदि के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर आंकड़ेवार जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की। रोल प्रेक्षक ने निर्देश दिया मतदाता सूची से नाम हटाते के समय पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाए। उन्होंने मतदाता जागरूकता, जेंडर रेसियो, कुल प्राप्त फार्म-6, 7 आदि की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचक नामावलियों को त्रुटि रहित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन बूथों पर 1 भी फार्म नहीं आया है वहां पर बीएलओ के साथ ही इआरओ की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। इस अवसर पर राजनैतिक दल के प्रतिनिधि, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, उपजिलाधिकारी गण सहित अन्य उपस्थित रहे।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें