Jaunpur News : सोनार नरहरी सेना ने खुटहन बाजार में की बैठक | Naya Savera Network
बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। सोनार नरहरी सेना के मंडल उपाध्यक्ष सुजीत वर्मा के नेतृत्व में खुटहन बाजार में सोनार नरहरी सेना की औपचारिक बैठक हुई जहां संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे जिसमें देश और प्रदेश में लगातार सोनार समाज की बहन—बेटियों के साथ बलात्कार हत्या समाज के सर्राफा व्यापारियों के साथ हत्या, छिनैती, डकैती, पुलिसिया उत्पीड़न, शोषण के खिलाफ चर्चा की गयी। आगे की रणनीति तय कर संगठन को और मजबूत एवं चौतरफा विस्तार देने पर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा ने संगठन को दल के रूप में विस्तार करना, समाज के आखिरी तबके के व्यक्ति के लिए शासन—सत्ता से उसकी लड़ाई लड़ना, समाज के पिछड़े—शोषित वंचित को मुख्य धारा से जोड़ना विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार को रखा।
सेना के संस्थापक राहुल सिंह स्वर्णकार ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। अमर जौहरी जिलाध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन जौनपुर ने संगठन को आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक रूप से बल प्रदान करने पर जोर दिया। छेदी लाल वर्मा ने गरीब असहाय मजबूर बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने पर जोर दिया। कार्यक्रम संचालन शुभ सेठ जिलाध्यक्ष जौनपुर एवं कृष्ण लाल सोनी एवं जिला महासचिव ने आगाज से किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष महिला मंच सोनी सेठ, जिला सचिव वाराणसी किशन सेठ, अध्यक्ष पतरही सुरेन्द्र सेठ, उपाध्यक्ष जलालपुर रिंकू सेठ, उपाध्यक्ष जौनपुर राहुल सेठ, विनोद सोनी, भगवान दास सोनी, मदन लाल सोनी, सुभाष चन्द्र सोनी, महेंद्र सेठ घनश्यामपुर, महेंद्र सेठ खुटहन, कन्हैया लाल सेठ, प्रमोद सेठ, शुभम सोनी, गुड्डू सोनी, शक्ति वर्मा, रवि सेठ, संदीप सोनी, अर्जुन सेठ, पंकज सेठ, कुलदीप सोनी, अनोज सोनी, संतोष सोनी, उमेश सोनी खुटहन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अंत में मंडल उपाध्यक्ष वाराणसी सुजीत वर्मा ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये आभार जताया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News