Jaunpur News : हाजिरी बनाकर गायब शिक्षकों पर गिरी गाज | Naya Savera Network
- बीएसए ने किया स्कूलों का निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने मंगलवार को 7 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्रों को बीएसए ने वेतन एवं मानदेय अवरुद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने एवं शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से विकासखंड सिकरारा, मड़ियाहूं एवं बरसठी में अवस्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। बीएसए ने शुक्रवार को सर्वप्रथम सुबह 9 बजे प्राथमिक विद्यालय हसनपुर, सिकरारा का निरीक्षण करते हुए विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रतिभाग किया। निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक राजकुमार सिंह, शिक्षामित्र कुसुम पांडेय सुबह 9:10 पर उपस्थित हुए। बीएसए ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
प्राथमिक विद्यालय बेलगहन विकासखंड मड़ियाहूं में सहायक अध्यापक मनोज कुमार सिंह बिना किसी पुरुष सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए जिसके कारण बीएसए द्वारा संबंधित अध्यापक का निरीक्षण तिथि का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। विद्यालय की छात्र उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित छात्रों का विवरण अपडेट किया हुआ न पाए जाने पर बीएसए द्वारा विद्यालय में मध्यान्ह भोजन में की जा रही प्रथम दृष्टया गड़बड़ी के दृष्टिगत संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।
बीएसए के दूरभाष नंबर पर लगातार प्राप्त हो रही शिकायत के क्रम में प्राथमिक विद्यालय भगीरथपुर को औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक राजकुमार निरीक्षण के दौरान विद्यालय पर सुबह 10 बजे के उपरांत उपस्थित हुए। राजकुमार के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायत सत्य पाए जाने के परिणाम स्वरूप बीएसए द्वारा सहायक अध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन रुकते हुए स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। छात्र उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित छात्रों का विवरण दर्ज नहीं पाए जाने पर संबंधित कार्मिक शैलेश कुमार, सहायक अध्यापक एवं लालचंद, सहायक अध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। मध्यान्ह भोजन का निर्माण विद्यालय में संचालित नहीं पाया गया। विद्यालय में प्राप्त उक्त गंभीर कमियों के दृष्टिगत विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बीएसए द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इस आशय का स्पष्टीकरण निर्गत किया गया कि विद्यालय में प्राप्त समस्त कमियों को यथाशीघ्र पूर्ण न किए जाने की दशा में संबंधित के उत्तरदायित्व का निर्धारण करते हुए कठोर कार्रवाई कर निलंबित कर दिया जाएगा।
प्राथमिक विद्यालय परौती में सहायक अध्यापक कपिल कृष्णमूर्ति एवं सहायक अध्यापक लोकेश राय आकस्मिक अवकाश पर पाए गए। विद्यालय को प्राप्त कुल कंपोजिट धनरशि 25,000 रुपए के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका विद्यालय द्वारा नहीं बनाई गई पाए जाने पर बीएसए द्वारा कड़ी नाराजगी दर्ज की गई। विद्यालय को मध्यान्ह भोजन हेतु निर्गत धनराशि एवं कंपोजिट धनराशि एक ही फर्म से आहरित, व्यय पाई गई। विद्यालय में प्राप्त व्यापक कमियों के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। बीएसए ने स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर का औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका सीमा मौर्य एवं शिक्षामित्र नीतू सिंह आकस्मिक अवकाश पर थी, शेष अन्य कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित मिले। विद्यालय को प्राप्त कंपोजिट धनराशि 25,000 के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका विद्यालय द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं की जा सकी। विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। शौचालय के पीछे रेड़ का पौधा उगा हुआ पाया गया। विद्यालय द्वारा छात्रों में स्वच्छ आदतों का विकास किया गया नहीं पाया गया। विद्यालय में प्राप्त उपरोक्त कमियों के कारण जिला बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक का वेतन अवरुद्ध करते हुए 3 दिन में विद्यालय में प्राप्त कमियों को दूर करते हुए साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
विकासखंड बरसठी के कंपोजिट विद्यालय चंद्रभानपुर के औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंद्रमणि पाल हस्ताक्षर कर विद्यालय में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक राकेश कुमार एवं अनीता देवी आकस्मिक अवकाश पर पाई गई। विद्यालय में कमियों के कारण बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक का वेतन रोकते हुए विद्यालय में कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बरसठी का औचक निरीक्षण बीएसए द्वारा दोपहर एक बजे किया गया। विद्यालय में कार्यरत फुल टाइम अध्यापिका श्रीमती उषा किरण एवं श्रीमती माधुरी तिवारी अनुपस्थित पाई गई जिसके कारण बीएसए द्वारा अनुपस्थित कर्मचारियों का मानदेय अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।
![]() |
Ad |