Jaunpur News : जौनपुर की बिटिया अन्वी ने बढ़ाया जनपद का मान | Naya Savera Network



  • उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उदय की इन किरणों को ये बादल क्या रोकेंगे... यह पंक्तियां जौनपुर की बिटिया अन्वी सोनकर पर बिल्कुल सटीक बैठती है। नईगंज निवासी शैलेश सोनकर की प्रतिभाशाली बेटी ने एक बार फिर न सिर्फ अपना, परिवार बल्कि पूरे जनपद का नाम गौरवान्वित किया है। अन्वी की प्रतिभा, लगन और मेहनत की बदौलत जौनपुर की झोली में एक और सिल्वर मेडल आया है। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट चैंपियनशिप में अन्वी ने हासिल किया है। अन्वी की इस सफलता पर उसके माता-पिता, परिजन और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। 


नया सबेरा डॉट कॉम से बातचीत के दौरान अन्वी ने अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता और परिजनों को दिया है। उसने बताया कि अभी तो यह शुरुआत है। आगे चलकर उसे गोल्ड लाना है। उसने दंगल फिल्म का डॉयलाग बोलते हुए कहा कि म्हारी छोरियां छोरो से कम हैं के...। उन्होंने कहा कि हम भी किसी से कम नहीं है। अभी और मेहनत करनी है और बहुत आगे जाना है। उनके पिता शैलेश सोनकर ने कहा कि बिटिया ने नाम रौशन किया है। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि जो बेटियों को कम आंकते हैं वह आज हमारी बिटिया से उदाहरण ले सकते हैं। हमारी बिटिया ने हमारा सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। इसकी सफलता पर हमें नाज हैं। इस इसी क्षेत्र में अभी और आगे बढ़ाना है ताकि एक दिन जनपद का ही नहीं प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का नाम रौशन करें।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें