Jaunpur News : बच्चों के अंदर अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त माध्यम होती है प्रतियोगिता : जीडी शुक्ला | Naya Savera Network
जौनपुर। बीआरपी इन्टर कॉलेज में वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्व. कृपाशंकर श्रीवास्तव स्मृति जनपदस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीडी शुक्ला ने प्रतियोगिता के विषय "आत्मनिर्भर भारत" के बारे में बच्चों से अपने विचार साझा किए। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों के अंदर अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त माध्यम होती है। विशिष्ट अतिथि कलाविद रविकांत जायसवाल रहे। उन्होंने बच्चों को चित्रकला की बारीकियों के बारे में बताया। अध्यक्षता रवींद्र अस्थाना ने की। कार्यक्रम में प्रबंधक हरिशचन्द्र श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इन्टर कॉलेज के प्रबंधक दिलीप श्रीवास्तव, अंशु श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव पत्रकार उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सबका सम्मान किया। संचालन डॉ. ऋषि श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में पंचलाल राम, प्रकाश यादव, सोम वर्मा, सत्य प्रकाश सरोज, शुभम तिवारी, श्रीमती सीमा राज, श्रीमती शिवानी तिवारी आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
Tags:
#DailyNews
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News