Jaunpur News : बास्केटबाल : मो. हसन की टीम ने खिताब पर किया कब्जा | Naya Savera Network
बॉक्सिंग खेल में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन
जौनपुर। तिलकधारी स्नाताकोत्तर महाविद्यालय के बास्केटबाल कोर्ट पर जनपद स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता एवं बॉक्सिंग रिंग में जनपद स्तरीय बालक, बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय द्वारा किया गया। बास्केटबाल प्रतियोगिता में जनपद की 7 टीमों ने अपनी प्रविष्टि दी। प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. ओपी सिंह, प्राचार्य, तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार सिंह, चीफ प्रॉक्टर, संगीत के आचार्य डॉ. नरेन्द्र पाठक तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय उपस्थित थे जिनका माल्यार्पण कर स्वागत डॉ. अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी, और चन्दन सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। बास्केटबाल मैच के पहले चक्र में एक मैच बाई रहा एवं 2 टीमों फारफीट रही। द्वितीय चक्र का पहला मैच एसएस पब्लिक स्कूल और मां दुर्गा जी सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें मां दुर्गा की टीम 21-18 से विजेता हुई। इस विजय में मां दुर्गा के यथार्थ ने बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया तथा मां दुर्गा टीम के प्रशिक्षक मयंक का भी इस जीत में अहम योगदान रहा। अगला मैच मो. हसन इण्टर कालेज व दिवाकर क्लब के मध्य खेला गया जिसमें मो. हसन की टीम 20-07 से विजेता हुई। मो. हसन की टीम से अकील ने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया। फाइनल मैच मां दुर्गा व मो. हसन की टीम के मध्य खेला गया जिसमें मो. हसन की टीम ने मां दुर्गा को बेहतर रणनीति अपनाते हुए 31-14 से पराजित किया। मो. हसन की ओर अकील और प्रियान्शु ने अच्छा प्रदर्शन किया। मो. हसन टीम की जीत में टीम के प्रशिक्षक श्री रहमतउल्लाह का योगदान बहुत ही अच्छा रहा। बास्केटबाल के निर्णायक के रूप में रहमतउल्लाह, विवेक श्रीवास्तव, दिवाकर सिंह, नीरज कुमार, श्रवण कुमार मौर्या व चन्दन सिंह रहे।
जूनियर बालिका बॉक्सिंग (44-46 किग्रा भारवर्ग में) का परिणाम इस प्रकार है- प्रथम- अक्षरा विश्वकर्मा, द्वितीय- लक्ष्मी सिंह, संयुक्त रूप से तृतीय- अंजली एवं संध्या यादव, (48-50 किग्रा भारवर्ग में), प्रथम- अदिति विश्वकर्मा, द्वितीय- धम्मरत्ना बौद्ध, संयुक्त रूप से तृतीय-सरस्वती एवं खुशी विश्वकर्मा जूनियर बालक बॉक्सिंग- (54-57 किग्रा भारवर्ग में)- प्रथम- मो. फैज, द्वितीय-युवराज, संयुक्त रूप से तृतीय-स्नेहिल श्रीवास्तव, अंश मौर्या, (44-46 किग्रा भारवर्ग में)- प्रथम- बुद्धघीरज बौद्ध, द्वितीय- अंश विश्वकर्मा, तृतीय- प्रथम तिवारी, (46-50 किग्रा भारवर्ग में)- प्रथम- आदित्य कुमार, द्वितीय- प्रिन्स यादव, संयुक्त रूप से तृतीय- माइकल व आदित्य कुमार। बॉक्सिंग के निर्णायक के रूप में शशि कुमार यादव, सिद्धार्थ यादव, आर्यन यादव, सिद्धार्थ कुमार, मुकेश कुमार, अक्षय विश्वकर्मा, नवनीत पाल टाइगर आदि थे। समस्त विजेता व उप विजेता टीमों के साथ बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण डॉ. अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा किया गया।
जौनपुर। तिलकधारी स्नाताकोत्तर महाविद्यालय के बास्केटबाल कोर्ट पर जनपद स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता एवं बॉक्सिंग रिंग में जनपद स्तरीय बालक, बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय द्वारा किया गया। बास्केटबाल प्रतियोगिता में जनपद की 7 टीमों ने अपनी प्रविष्टि दी। प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. ओपी सिंह, प्राचार्य, तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार सिंह, चीफ प्रॉक्टर, संगीत के आचार्य डॉ. नरेन्द्र पाठक तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय उपस्थित थे जिनका माल्यार्पण कर स्वागत डॉ. अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी, और चन्दन सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। बास्केटबाल मैच के पहले चक्र में एक मैच बाई रहा एवं 2 टीमों फारफीट रही। द्वितीय चक्र का पहला मैच एसएस पब्लिक स्कूल और मां दुर्गा जी सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें मां दुर्गा की टीम 21-18 से विजेता हुई। इस विजय में मां दुर्गा के यथार्थ ने बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया तथा मां दुर्गा टीम के प्रशिक्षक मयंक का भी इस जीत में अहम योगदान रहा। अगला मैच मो. हसन इण्टर कालेज व दिवाकर क्लब के मध्य खेला गया जिसमें मो. हसन की टीम 20-07 से विजेता हुई। मो. हसन की टीम से अकील ने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया। फाइनल मैच मां दुर्गा व मो. हसन की टीम के मध्य खेला गया जिसमें मो. हसन की टीम ने मां दुर्गा को बेहतर रणनीति अपनाते हुए 31-14 से पराजित किया। मो. हसन की ओर अकील और प्रियान्शु ने अच्छा प्रदर्शन किया। मो. हसन टीम की जीत में टीम के प्रशिक्षक श्री रहमतउल्लाह का योगदान बहुत ही अच्छा रहा। बास्केटबाल के निर्णायक के रूप में रहमतउल्लाह, विवेक श्रीवास्तव, दिवाकर सिंह, नीरज कुमार, श्रवण कुमार मौर्या व चन्दन सिंह रहे।
जूनियर बालिका बॉक्सिंग (44-46 किग्रा भारवर्ग में) का परिणाम इस प्रकार है- प्रथम- अक्षरा विश्वकर्मा, द्वितीय- लक्ष्मी सिंह, संयुक्त रूप से तृतीय- अंजली एवं संध्या यादव, (48-50 किग्रा भारवर्ग में), प्रथम- अदिति विश्वकर्मा, द्वितीय- धम्मरत्ना बौद्ध, संयुक्त रूप से तृतीय-सरस्वती एवं खुशी विश्वकर्मा जूनियर बालक बॉक्सिंग- (54-57 किग्रा भारवर्ग में)- प्रथम- मो. फैज, द्वितीय-युवराज, संयुक्त रूप से तृतीय-स्नेहिल श्रीवास्तव, अंश मौर्या, (44-46 किग्रा भारवर्ग में)- प्रथम- बुद्धघीरज बौद्ध, द्वितीय- अंश विश्वकर्मा, तृतीय- प्रथम तिवारी, (46-50 किग्रा भारवर्ग में)- प्रथम- आदित्य कुमार, द्वितीय- प्रिन्स यादव, संयुक्त रूप से तृतीय- माइकल व आदित्य कुमार। बॉक्सिंग के निर्णायक के रूप में शशि कुमार यादव, सिद्धार्थ यादव, आर्यन यादव, सिद्धार्थ कुमार, मुकेश कुमार, अक्षय विश्वकर्मा, नवनीत पाल टाइगर आदि थे। समस्त विजेता व उप विजेता टीमों के साथ बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण डॉ. अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा किया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News