Jaunpur News : लाइनमैन झुलसा, तीन लोगों पर केस | Naya Savera Network
बदलापुर, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव में बुधवार की शाम मोन्टी कार्लो कम्पनी के ठेकेदार की लापरवाही से विद्युत कार्य के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के डेहुणा निवासी प्राइवेट लाइनमैन अजय गौतम झुलस गया। इलाज के दौरान गुरुवार को वाराणसी में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में बदलापुर क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि मोन्टी कार्लो कम्पनी के ठेकेदार की लापरवाही से बिना सटडाउन के बिजली का कार्य कराया जा रहा था जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल वादी राजेन्द्र प्रसाद गौतम की लिखित तहरीर के आधार पर तीन लोगों के विरुद्ध विकास तिवारी उर्फ लाला व कम्पनी के इंजीनियर राधे सिंह व मोन्टी कार्लो के पीएमओ के खिलाफ बदलापुर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके मामले की अग्रिम कार्यवाई में जुटी है।
Tags:
#DailyNews
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News