Jaunpur News : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में विधिक साक्षरता की महत्वपूर्ण भूमिका | Naya Savera Network
- कॉलेज में आयोजित हुआ गोद भराई अन्नप्राशन कार्यक्रम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। श्री चित बहाल विश्वकर्मा हरदेई इंटर कॉलेज मझली पट्टी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा जागरूकता शिविर मिशन शक्ति गोद भराई अन्नप्राशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव पूर्ण कालिक ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में विधिक साक्षरता की महत्वपूर्ण भूमिका है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम महिलाओं को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने का उद्देश्य है। श्रम परिवर्तन अधिकारी नेहा यादव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुश्री अनीता, आंगनबाड़ी आरती ने संयुक्त रूप से अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम के रस्म को पूर्ण कराया।
अध्यक्षता करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य है कि महिलाएं सशक्त सम्मान सुरक्षा स्वालंबन आत्मनिर्भर हो। प्रधानमंत्री के आह्वान पर बाल विवाह मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कन्या सुमंगला योजना स्पॉन्सरशिप विभागीय योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि पिछड़ा कल्याण वर्ग अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने सभी छात्रों को फॉर्म भरने हेतु प्रोत्साहित किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने अपने विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए लोगों से सहभागिता हेतु जागरूक किया। संचालन डॉ दिलीप कुमार सिंह, डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल ने किया।
इस मौके पर महेंद्र विश्वकर्मा, महेश पड़ियाल, देवेंद्र कुमार यादव, रमेश विश्वकर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, इंद्रसेन यादव, अभय शंकर यादव, राम अजोर प्रजापति, सभाराज यादव, हरेंद्र यादव, मंजू मौर्य, पुष्पा यादव, संतराम यादव, सतीश विश्वकर्मा, नेदा फातिमा, सीमा यादव, रागिनी यादव, रंजना, शिल्पा यादव, श्वेता यादव, शमा खान समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी संजय उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News