Jaunpur News : दिव्य एवं अलौकिक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व धनी थे ठाकुर साहब : सत्यप्रकाश | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी इंटर कॉलेज के महिला विंग में पूज्य ठाकुर तिलकधारी सिंह की स्थापित प्रतिमा को एक वर्ष पूर्ण होने पर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर बाबूजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं तत्पश्चात अपने उद्बोधन में सभी अध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं को बाबूजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।
प्रधानाचार्य डॉ. सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि हम सभी अध्यापक एवं कर्मचारी भाग्यशाली हैं जो ऐसे दिव्य एवं अलौकिक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के तिलक तपोवन की बगिया में सेवा करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है।
महिला विंग प्रभारी कपिल देव सिंह ने कहा कि हमें बाबूजी के आदर्शों और सुविचारों से निरंतर प्रेरणा लेनी चाहिए।
कक्षा 12 की छात्रा आराधना विश्वकर्मा ने भक्ति गीत के द्वारा उपस्थित सभी जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला विंग प्रभारी श्री कपिल देव सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का आयोजन इतना भव्य था कि प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य महोदय खुशी से गदगद दिख रहे थे।
अंत में सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा छात्राओं ने बाबूजी की प्रतिमा पर बारी बारी माल्यार्पण किया। माल्यार्पण एवं पूजन के पश्चात सभी अध्यापकों एवं छात्राओं में प्रसाद एवं मिष्ठान का वितरण हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य प्र.अधिकारी दिनेश सिंह, परीक्षा प्रभारी राजेश सिंह, सहायक लिपिक अंबर सिंह, मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह, क्रीड़ा प्रभारी राजीव कुमार सिंह, पूर्व एनसीसी अधिकारी रमेश चंद्र सिंह, अजय सिंह, रवि प्रकाश, अमन सिंह, आशीष कुमार सिंह, मनोज कुमार, पारसनाथ, कमलेश यादव, डॉ मंजू सिंह, सरिता सिंह, अपर्णा मिश्रा, नेहा, श्वेता, कुसुम, गीता, आशीष चौधरी, मन्नू देवी, संतोष कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News