Jaunpur News : पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर हमला करने वाले तीन गिरफ्तार | Naya Savera Network
खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के पाराकमाल गांव निवासी पत्रकार और पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि रहे खुर्शीद अनवर ख़ान पर प्राणघातक हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। श्री खान अपने एक मित्र के साथ बाइक से पाराकमाल से 22 नवंबर को घर से जौनपुर के लिए निकले थे। गोरारी रेलवे क्रासिंग के पास 4-5 की संख्या में हमलावरों ने इन्हें रोककर बुरी तरह राड से मारकर हाथ पैर तोड़ दिया और मरणासन्न कर नाले में फेंककर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तलाश में जुटी थी। मुखबिर खास की सूचना पर गुरुवार को आजाद नहर पुलिया से तीनों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपित अंकित मौर्य निवासी गोपालापुर थाना कोतवाली, दीपक जायसवाल निवासी शकरमन्डी थाना कोतवाली, अंकुल मौर्य निवासी पदुमपुर थाना सरायख्वाजा है। टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, मो. तारीक, संजय पांडे, मनीष कुमार शामिल रहे।
Tags:
#DailyNews
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News