Jaunpur News : दो माह बाद भी नहीं बदला जा सका जला ट्रांसफार्मर, किसान परेशान | Naya Savera Network
शिव शंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। भिवरहा कला गांव में दो माह पूर्व जला 25 केवीए का ट्रांसफार्मर आज तक बदला नहीं जा सका। जबकि शासन का दावा है कि अधिकतम 36 घंटे के भीतर खराब हुए ट्रांसफार्मर की जगह नया लग जाना चाहिए। जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से 60 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी गांव में विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हो सकी। जिसके चलते ग्रामीणों को तमाम फजीहतें झेलनी पड़ रही है।
गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर गत 10 सितंबर को अचानक धू-धू के जल गया। गांव के चंद्रेश यादव,लालजी, रामकुमार, रामचेत विश्वकर्मा, मिठाई लाल यादव, धर्मराज, रामदेव,पंकज, शिवपूजन,परदेशी आदि का आरोप है कि इसकी तत्काल शिकायत आनलाइन की गई। कई दिनों बाद भी नया ट्रान्सफार्मर नहीं आया तो एसडीओ से मिलकर शिकायती पत्र भी दिया गया। दो माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। किसान खेतों की सिंचाई के लिए परेशान हैं। डीजल इंजन से अधिक व्यय पर वे सिंचाई को विवश हैं। इसके अलावा घरों के तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बिजली न आने से निरर्थक साबित हो रहे हैं।