Jaunpur News : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर किया व्रत का पारण | Naya Savera Network
- 4 दिवसीय सूर्योपासना के छठ महापर्व का समापन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही शुक्रवार को लोक आस्था के 4 दिवसीय महापर्व डाला छठ का समापन हो गया। अलसुबह गोमती सहित अन्य नदियों, जलाशय, पोखरों, तालाबों के किनारे आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। व्रती महिलाओं ने पूजन सामग्री से सजे सूप को हाथ में लेकर उदय होते भगवान सूर्य को जल व दूध से अर्घ्य दिया। विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर व्रतियों ने अखंड सौभाग्य के साथ ही पुत्रों के दीर्घजीवी व यशस्वी होने की कामना की। महापर्व के अंतिम दिवस पौ फटने के पूर्व ही महिलाएं गीत गाती हुईं गोमती सई तट के अलावा गांवों के जलाशयों के किनारे पहुंच गईं। घाटों पर बनाई गई वेदी की देवखरी में गन्ने को गाड़कर छठ माता का विधिवत पूजन किया। इसके बाद छठ माता की कहानियां सुनीं और गीत गाये। एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सदा सुहागन की कामना की। घाट पर महिलाओं की भीड़ परेशानी व कठिनाई को दूर करने के लिए कई स्वयंसेवी संस्थानों के वालेंटियर सहयोग कर रहे थे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लगातार गहरे पानी से सतर्क रहने के लिए अनुरोध किया जा रहा था। वहीं छठ माता के गीत भी प्रसारित हो रहे थे। नगर के गूलरघाट, हनुमान घाट, गोपी घाट, जोगियापुर घाट, अचला देवी घाट पर व्रती महिलाओं के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे। कई व्रतधारी महिलाएं गाजे-बाजे के साथ छठी मइयां का गीत गाते हुए नदियों व सरोवरों के किनारे पूजन को पहुंची जिससे सुबह का माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा। आसमान में जैसे ही लालिमा दिखी भगवान भास्कर के दर्शन होते ही जयकारे से घाट गूंजायमान हो उठे।
खेतासराय : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में महिलाओं ने उत्साह और श्रद्धा के साथ व्रत रखा और सूर्य भगवान की आराधना की। स्थानीय कस्बा के भारतीय विद्यापीठ और बारां स्थित फक्कड़ बाबा की कुटिया पर बने घाटों पर भारी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। छठ पूजा के चौथे और अंतिम दिन, प्रातः काल सूर्योदय से पहले ही महिलाएं और पुरुष घाटों पर एकत्रित हो गए। जैसे ही सूर्य देवता का उदय हुआ व्रती महिलाओं ने कुमकुम, पुष्प, धूप-दीप और सूप में ठेकुआ, फल एवं अन्य पूजा सामग्री के साथ अर्घ्य दिया। पारंपरिक गीतों और भक्ति के माहौल में घाटों पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। पूजा स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मौजूद रही। संचालन कृष्ण मुरारी मौर्या तथा व्यवस्थापक मनीष गुप्ता धर्मरक्षक ने आगन्तुको और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
मुंगराबादशाहपुर : प्रतापगढ़ रोड पर स्थित दौलतिया श्रीहनुमान जी मंदिर के पीछे तालाब पर शुक्रवार को तड़के उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही डाला छठ महापर्व का समापन हुआ। लोक आस्था के इस महापर्व पर तड़के दौलतिया श्रीहनुमान मंदिर के तालाब के किनारे आस्था का सैलाब उमड़ गया। श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को दूध से अर्घ्य दिया। नगर और ग्रामीण अचंलों की व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य की पूजा कर उन्हें अर्घ्य समर्पित किया। इस अवसर पर नवयुवक डाला छठ पूजा समिति के संस्थापक संदीप कसेरा, अनिल कुमार काका, पूर्व सभासद दीपू मोदनवाल, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, अवर अभियन्ता जल शिवानन्द वास्को, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक श्रीराम समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष संतोष पाठक पुलिसकर्मियों तथा महिला पुलिस के साथ चक्रमण करते रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News


.jpeg)

.jpeg)

.jpeg)


