Jaunpur News : जमीन के विवाद में 5 गिरफ्तार | Naya Savera Network


जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर गुरुवार की शाम को दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मामला काफी गंभीर होने लगा। किसी ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी तेजबहादुर यादव तथा उनके पुत्र अजित कुमार यादव से उनके पट्टीदार रामसूरत यादव, सोहनलाल यादव, अमर बहादुर यादव पुत्रगण बिहारीलाल यादव से एक जमीन के बंटवारे को लेकर गाली-गलौज होने लगी। दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर मारपीट करने के लिये अमादा थे। उसी समय सूचना पाकर मयफोर्स पहुंचे एसआई धनुषधारी पाण्डेय ने उक्त पांचों को गिरफ्तार कर लिया। सभी का चालान भेज दिया गया।


नया सबेरा का चैनल JOIN करें