Jaunpur News : हादसे में 3 युवकों की मौत से मातम | Naya Savera Network
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। सीमावर्ती सुल्तानपुर जिले के करौंदी क्षेत्र अंतर्गत दशगरपारा गांव के बबुआन पुरवा से अमेठी के लिए गयी बारात में शामिल 3 युवकों की हादसे में एक साथ मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। उन्हें क्या पता था कि सज धजकर वे जिस बारात में शामिल होने जा रहे हैं, यह उनके जीवन का अंतिम समारोह होगा। यह दुर्घटना भोजन के बाद स्कार्पियो वाहन से लौटते समय अमेठी में हुई। ट्रक से आमने-सामने टक्कर में 3 की मौत व 4 लोगों के घायल होने की खबर गांव में पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
गांव निवासी अपने पिता की इकलौती संतान 48 वर्षीय नरेंद्र प्रताप सिंह, 23 वर्षीय पड़ोसी अमृतेष सिंह, रूपक विश्वकर्मा, ऋषभ सिंह, यश सिंह व देव सिंह तथा एक अज्ञात गांव के ही रजनीश सिंह के विवाह समारोह में शामिल होकर रात लगभग 10 बजे स्कार्पियो वाहन से वापस घर आ रहे थे। रास्ते में हुए हादसे में 3 की मौत तथा ऋषभ, यश सिंह व देव सिंह तथा एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में मृत नरेंद्र प्रताप सिंह अपने पिता की अकेली संतान थे। इनके माता और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। नरेंद्र की मौत की खबर मिलते ही पत्नी सविता व पुत्र सनी और ऋतिक दहाड़े मारकर रोने लगे। वहीं 3 बहनों के बीच अकेला भाई अमृतेष की मौत ने पिता पिंकू सिंह व माता किरन सिंह को झकझोर कर रख दिया है। तीसरी मौत गांव के ही महंत विश्वकर्मा के 22 वर्षीय पुत्र रूपक विश्वकर्मा की हुई है। मनहूस खबर से माता सुदामा देवी रोते रोते बेहोश हो जा रही वहीं भाई दीपक और सूरज तथा बहन सविता के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया है।
खुटहन, जौनपुर। सीमावर्ती सुल्तानपुर जिले के करौंदी क्षेत्र अंतर्गत दशगरपारा गांव के बबुआन पुरवा से अमेठी के लिए गयी बारात में शामिल 3 युवकों की हादसे में एक साथ मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। उन्हें क्या पता था कि सज धजकर वे जिस बारात में शामिल होने जा रहे हैं, यह उनके जीवन का अंतिम समारोह होगा। यह दुर्घटना भोजन के बाद स्कार्पियो वाहन से लौटते समय अमेठी में हुई। ट्रक से आमने-सामने टक्कर में 3 की मौत व 4 लोगों के घायल होने की खबर गांव में पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
गांव निवासी अपने पिता की इकलौती संतान 48 वर्षीय नरेंद्र प्रताप सिंह, 23 वर्षीय पड़ोसी अमृतेष सिंह, रूपक विश्वकर्मा, ऋषभ सिंह, यश सिंह व देव सिंह तथा एक अज्ञात गांव के ही रजनीश सिंह के विवाह समारोह में शामिल होकर रात लगभग 10 बजे स्कार्पियो वाहन से वापस घर आ रहे थे। रास्ते में हुए हादसे में 3 की मौत तथा ऋषभ, यश सिंह व देव सिंह तथा एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में मृत नरेंद्र प्रताप सिंह अपने पिता की अकेली संतान थे। इनके माता और पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। नरेंद्र की मौत की खबर मिलते ही पत्नी सविता व पुत्र सनी और ऋतिक दहाड़े मारकर रोने लगे। वहीं 3 बहनों के बीच अकेला भाई अमृतेष की मौत ने पिता पिंकू सिंह व माता किरन सिंह को झकझोर कर रख दिया है। तीसरी मौत गांव के ही महंत विश्वकर्मा के 22 वर्षीय पुत्र रूपक विश्वकर्मा की हुई है। मनहूस खबर से माता सुदामा देवी रोते रोते बेहोश हो जा रही वहीं भाई दीपक और सूरज तथा बहन सविता के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया है।
![]() |
Ad |
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News