जौनपुर। खेल निदेशालय उप्र, लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न खेलों- एथलेटिक्स, तीरन्दाजी, नेटबाल, टेबुल-टेनिस, तलवारबाजी, जिम्नास्टिक, बैडमिन्टन, ताइक्वाण्डो, वुशू, तैराकी, लॉन टेनिस, बास्केटबाल, वॉलीबाल, भारोत्तोलन, हॉकी, जूडो, बाक्सिंग, क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, स्क्वैश, शूटिंग, कुश्ती, सॉफ्ट टेनिस, क्याकिंग एण्ड केनोइंग, रोइंग, कराटे खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के 107 रिक्तों पदों को जेम पोर्टल के द्वारा सेवा प्रदाता फर्म के माध्यम से भरकर चयन संबंधी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। 27 खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ायी गई है। आवेदन करने के लिए रिक्तियां पोर्टल पर 26 नवंबर से प्रदर्शित हो रही है तथा पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है। अतः पात्र अभ्यर्थी जो उक्त पदों पर कार्य करने के इच्छुक हैं वे अविलम्ब अपना आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर भर लें ताकि चयन प्रक्रिया के दौरान उनको संबंधित फर्म द्वारा निर्धारित तिथि पर बुलाया जा सके।
0 टिप्पणियाँ