Hyderabad News : आंनदबाग बतुकमा घाट पर छठ पूजा भव्यता से संपन्न | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। बिहार सहयोग समिति तेलंगाना और नॉर्थ पीपल्स ऐसोसिएशन ने द्वारा बंडा चेरुवु बतुकमा घाट आंनद बाग, सफिलगुड़ा में आस्था का महापर्व छठ बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के संपन्न हुई। हजारों के संख्या में श्रद्धालु और दूसरे दिन सुबह पांच ने अपने घर से अपने परिवार के साथ आकर पहले दिन डुबते सूर्य को अर्घ्य दिए दुसरे दिन सुबह पांच बजे से पानी में ठहर कर उगते सूर्य उगने पर भगवान को अर्घ्य दिया। इस मौके पर GHMC कमिश्नर ऐन रविकिरन सर दिप्ती कमिश्नर ई राजु सर डि ई लोकेया ,सि ऐच सागर बिनायक नगर के नगर निगम राज लक्ष्मी मैडम एवं बिहार युपी के भारी मात्रा में गन मान लोगों ने आकर छठ पूजा में भाग लिए। इस मौके पर समीती के तरफ से सभी प्रधाकारी गन द्ररा स्वागत किया गया और बिहार का प्रसाद ठेकुआ सभी भक्तों को वितरण किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय समिति जैन्त यादव अध्यक्ष बिनय कुमार यादव, उपाध्यक्ष मनोज यादव, सचिव सागर भगत ,पूर्व सचिव राजनारायण सिंह, मनोज भगत नवीन बिहारी, सुनील भगत, अजय कुमार सिंह, दिनेश यादव, योगेन्द्र शर्मा ,अविनाश कौशिक , रामेश कुमार सिंह, हरिश यादव, विस्वा जित सिंह, दिपक गुप्ता, प्रोग्राम इंचार्ज मनोज भगत,जय प्रकाश भगत, गोपाल भगत, गुलशन, बिकास, श्रीकांत, निरज, ललन मिश्रा, मंजीत यादव, सुनील ठाकुर,, मनोहर भगत, आकाश, सूरज यादव , आंनद गुप्ता ,गोपाल यादव, के अलावा - भारी मात्रा में युवा कार्यकर्ताओ ने अपना सहयोग दिया।