#UPNews : फुटवियर दुकान में लगी आग, 6 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के ज्ञान खंड तृतीय में एक फुटवियर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य में जुट गईं। फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान और जलते फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने आसपास की इमारतों को खाली करा दिया ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को टाला जा सके। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, स्थानीय निवासियों का मानना है कि यह घटना आतिशबाजी के कारण भी हो सकती है, लेकिन इस बारे में अभी कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड और पुलिस इस मामले की जांच कर रहे हैं।