#HyderabadNews: सभी लोग मिलजुल कर मनाए आस्था के महापर्व छठ को : राजनरायन सिंह | #NayaSaveraNetwork
- तेलंगाना सरकार का छठ पूजा में पूरा सहयोग
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन, तेलंगाना के अध्यक्ष राजनरायन सिंह ने जीएचएमसी के अधिकारियों के साथ छठ पूजा के लिए तैयार किए जा रहे बंडाचेरुवु, बतुकम्माघाट का सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीएचएमसी मल्काजगिरी के अधिकारियों को छठ घाट की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव दिये।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना तेलंगाना सरकार छठ पूजा पूरा सहयोग कर रही है। तेलंगाना के अधिकांश घाटों पर साफ सफाई सरकार द्वारा कराई जा रही है और दूसरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर राजनरायन सिंह ने कहा कि चार दिनों तक मनाए जाने वाले महाआस्था का महापर्व छठ 5 नवंबर से हो रहा है। छठ महापर्व के दौरान मन, कर्म, वचन से शुद्धता और पवित्रता का बहुत खास महत्व होता है।
इसलिए पर्व के दौरान शुद्धता का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। इसे बेहद कठिन पर्व माना जाता है। इस पर्व में व्रती 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखते हैं। नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के कोषाध्यक्ष श्याम मोहन यादव ने बताया कि चार दिनों तक बड़ी ही धूमधाम से छठ का पर्व मनाया जाता है। 5 नवंबर से नहाय खाय से इस पर्व की शुरुआत हो गई है। 6 नवंबर को खरना और 7 नवंबर संध्या अर्घ वहीं 8 नवंबर उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ छठ महापर्व की समाप्ति हो जाएगी। इन चार दिनों के दौरान शुद्धता और पवित्रता का बहुत बारीकी से ध्यान रखना होता है।