Jaunpur News : कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का हुआ आयोजन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के हाजी यासीन खां हाल में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ द्वीप प्रज्वलित कर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने आए हुए अतिथि लकी सिंह, अभिषेक कुमार, तथा आशीष कुमार का माल्यार्पण कर तथा पुष्प भेंट कर अपने स्वागतीय भाषण से किया।
लखनऊ से आए वक्ता लकी सिंह, अभिषेक कुमार तथा आशीष कुमार ने कक्षा 12 के छात्र /छात्राओं को 12वीं पास करने के बाद कला वर्ग के छात्रों को जागरूक करते हुए बताया की आगे ग्रेजुएशन कर सिविल सेवा की तैयारी कर सकते है तथा लॉ की तैयारी कर सकते है,और संगीत के क्षेत्र में भी अवसर मिल सकते हैं।
विज्ञान वर्ग के छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि गणित के छात्र आई०आई०टी०के माध्यम से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जा सकते है। जीव विज्ञान के छात्र नीट की तैयारी कर डॉक्टर बन सकते हैं। व्यावसायिक वर्ग के छात्रों को जागरुक करते हुए बताया की होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर होटल में मैनेजर तथा सीए की तैयारी कर चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा बैंकिंग के क्षेत्र में अनेकों अवसर मिल सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम से छात्र/ छात्राओं में उत्साह का माहौल रहा, वक्ताओं ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सूचित किया कि उक्त कार्यक्रम में बताई गई बातों को 12वीं पास के बाद आगे सफल होने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दें जिससे अपना भविष्य तथा देश का हित भी कर सकें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक धर्मेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर अनुपम सिंह, सैयद सलाउद्दीन, शहजाद आलम, शाहिद अलीम, आतिश सिंह, मोहम्मद जैस, सादात रुश्दी, प्रदीप, ज़ैद, विनोद आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News