#EntertainmentNews: देवी माई के स्वागत में Kajal Tripathi ने सरस्वती सरगम के साथ कहा- दुवरा सेवकवा बाड़े खाड़ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले देवी माई के स्वागत में म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने बहुत प्यारा भक्ति भाव से भरपूर देवीगीत 'दुवरा सेवकवा बाड़े खाड़' लेकर आई है, जोकि माता जी के भक्तों के लिए अनमोल भेंट है। इस गीत को सिंगर सरस्वती सरगम ने श्रध्दा भक्ति से गाया है, जोकि सुनने मात्र से मन मयूर झूम उठा है। वहीं वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने अपनी मोहिनी मुस्कान और अदायगी के साथ इस देवीगीत में चार चांद लगा दिया है। वह सिंगर सरस्वती सरगम का साथ देते हुए मालिन से जल्दी श्रृंगार करने को कह रही हैं, क्योंकि बाहर सेवक सब बेसब्री से माता जी का दर्शन करने का इंतजार कर रहे हैं। यह देवीगीत 'दुवरा सेवकवा बाड़े खाड़' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। यह गीत हर देवी माता के पंडाल में बजने वाला है। इस गीत को रिलीज होते ही बहुत पसंद किया जा रहा है। इस गीत फिल्मांकन भी बहुत शानदार किया गया है जोकि भक्ति से ओतप्रोत है।