महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान, 23 को परिणाम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि पूरे महाराष्ट्र में एक चरण की वोटिंग होगी। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 29 अक्टूबर से नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और 20 नवंबर को मतदान होगा। महाराष्ट्र में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
यहां देखें पूरा शेड्यूल
- चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख- 22.10.2024 (मंगलवार)
- नामांकन करने की अंतिम तारीख- 29.10.2024 (मंगलवार)
- नामांकन की जांच की तारीख- 30.10.2024 (बुधवार)
- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख- 04.11.2024 (सोमवार)
- मतदान की तारीख- 20.11.2024 (बुधवार)
- मतगणना की तारीख- 23.11.2024 (शनिवार)
- नई सरकार का चुनाव करेंगे 6.33 करोड़ मतदाता
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि महाराष्ट्र के 36 जिले हैं और वहां 288 विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे। 26 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ मतदाता है, जिनमें से 1.85 युवा वोटर हैं। राज्य में 118600 पोलिंग बूथ होंगे। वोटिंग के लिए पीडब्ल्यूडी और विमेन बूथ भी बनाए जाएंगे। बीएमसी को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। पोलिंग लाइन के बीच में कुर्सी या बेंच की व्यवस्था की जाएगी।