#VaranasiNews: डीएम ने दुर्गापूजा पंडालों में देखी व्यवस्था, दिए निर्देश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गुरुवार को अपर पुलिस कमिश्नर एस. चन्नप्पा के साथ गिलट बाजार स्थित दुर्गा पूजा पंडालों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पूजा पंडालों में दर्शन-पूजन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने आयोजन स्थल पर भीड़ नियंत्रण के प्रबंधों को विशेष रूप से सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने आयोजकों से सुरक्षा, सफाई, और आपातकालीन सेवाओं के उचित इंतजाम रखने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने पूजा पंडालों में मौजूद सुरक्षा बलों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सतर्क रहें। किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहें।