#UPNews: करवाचौथ मनाने अयोध्या से कानपुर आ रही महिला सिपाही से रेप, हाथापाई में टूट गया युवक का दांत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कानपुर। जिले में करवाचौथ मनाने घर आ रही महिला हेड कांस्टेबल से रेप का मामला सामने आया है। ससुराल आ रही महिला कॉन्स्टेबल को देर रात गांव के बाहर एक युवक जबरदस्ती उठाकर सुनसान खेत में ले गया और उसके साथ रेप किया। इस दौरान महिला ने विरोध किया, जिसमें उसका एक दांत भी टूट गया। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि यह घटना जिले के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र की है, जहां पर महिला हेड कांस्टेबल की अयोध्या में पोस्टिंग थी। करवाचौथ मनाने के लिए वो शनिवार को अयोध्या से कानपुर अपने गांव पहुंची थी, जहां सड़क पर उतरकर उसे अपने गांव पैदल जाना था। रात का समय था, उसको पहुंचने में देर हो रही थी। सादे कपड़े में जा रही कॉन्स्टेबल को गांव से पहले ही एक युवक ने जबरदस्ती सुनसान खेत में खींच लिया। कॉन्स्टेबल ने इसका विरोध किया लेकिन आरोपी ने कपड़े फाड़ दिए और उसका रेप करने लगा।
- महिला सिपाही ने काटी आरोपी की उंगली