#UPNews: करवाचौथ मनाने अयोध्‍या से कानपुर आ रही महिला सिपाही से रेप, हाथापाई में टूट गया युवक का दांत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कानपुर। जिले में करवाचौथ मनाने घर आ रही  महिला हेड कांस्टेबल से रेप का मामला सामने आया है। ससुराल आ रही महिला कॉन्स्टेबल को देर रात गांव के बाहर एक युवक जबरदस्ती उठाकर सुनसान खेत में ले गया और उसके साथ रेप किया। इस दौरान महिला ने विरोध किया, जिसमें उसका एक दांत भी टूट गया। जब उसने शोर मचाया तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि यह घटना जिले के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र की है, जहां पर महिला हेड कांस्टेबल की अयोध्या में पोस्टिंग थी। करवाचौथ मनाने के लिए वो शनिवार को अयोध्या से कानपुर अपने गांव पहुंची थी, जहां सड़क पर उतरकर उसे अपने गांव पैदल जाना था। रात का समय था, उसको पहुंचने में देर हो रही थी। सादे कपड़े में जा रही कॉन्स्टेबल को गांव से पहले ही एक युवक ने जबरदस्ती सुनसान खेत में खींच लिया। कॉन्स्टेबल ने इसका विरोध किया लेकिन आरोपी ने कपड़े फाड़ दिए और उसका रेप करने लगा।  

  • महिला सिपाही ने काटी आरोपी की उंगली
घटना के दौरान आरोपी के चंगुल से बचने के लिए महिला कांस्टेबल विरोध करते हुए उसकी उंगली चबा डाली, जिसमें खींचाती के दौरान उसके दांत भी टूट गए। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो युवक भाग गया। महिला सिपाही ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। 


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें