#UP_News : सड़क हादसे में एक मरा,तीन घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
महोबा। उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के कबरई क्षेत्र मे कार और ऑटो रिक्शा की आमने -सामने भिड़ंत मे एक मदारी की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने सोमवार को बताया कि कानपुर -सागर राष्ट्रीय राज मार्ग मे बरबई के निकट बीती देर रात हुये हादसे के समय कबरई निवासी मदारी रहमत शाह अपने परिवार के साथ ऑटो मे सवार होकर सीमावर्ती हमीरपुर जिले के मोदहा कस्बे को किसी काम से जा रहा था कि तभी सामने से आई एक तेज रफ्तार कार ऑटो से टकरा गयी।