#UPNews: गोंडा में दुर्गा प्रतिमा चल समारोह पर पत्थराव करने के मामले में तीन अरेस्ट, पूछताछ जारी | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा में दशहरे की शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़गांव स्थित नूरामल मंदिर क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। दरअसल, यहां से गुजर रहे मां दुर्गा प्रतिमा चल समारोह पर तकिया मस्जिद वह घोसियाना मोहल्ले के पास पथराव होने लगा। इसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में भारी पुलिस बल भेजा गया और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बताया जा रहा है, कि फिलहाल क्षेत्र में शांति कायम है और कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पत्थराव करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दुर्गा प्रतिमा चल समारोह के दौरान हुए बवाल की सचूना मिलते ही एसपी विनीत जायसवाल खुद मौके पर पहुंच गए और पुलिसबल के साथ स्थितियों को संभालने के प्रयास शुरू कर दिए। थोड़ी ही देर में पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर कर दिया और हालात काबू में कर लिए। प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने मस्जिद के आसपास वाले घरों से पत्थर फेंकने का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है , कि सोनार गली मोहल्ले से निकली दुर्गा प्रतिमा नगर से खैरा भवानी मंदिर के पोखर में विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थीं, उसी दौरान चल समारोह पर असामाजिक तत्वों ने एकाएक पथराव कर दिया। दंगाइयों ने घटना को ऐसी जगह अंजाम दिया जहाँ रौशनी की कमी थी इस कारण पुलिस को कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

हालाँकि, पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात को काबू में कर लिया और थोड़ी ही देर में शांति बहाल हो गई। पुलिस ने तत्काल मार्ग बदलकर दुर्गा प्रतिमा को कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन के लिए भेजा। पुलिस ने मूर्ति विसर्जन विवाद में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा दोनों पक्ष से एक-एक संदिग्ध को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई, फिर उन्हें छोड़ दिया गया।

गिरफ्तार हुए आरोपियो से पुलिस पूछताछ कर अन्य बचे लोगो की जानकारी जुटा रही है, माना जा रहा है, कि इस मामले में कुछ ओर लोगो को भी अरेस्ट किया जा सकता है। खैर, एहतियात के तौर पर अभी पुलिस बल तैनात है और क्षेत्र में शांति कायम है।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें