#UPNews: दो लाख की रिश्वत के आरोप में रेलवे इंजीनियर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक ठेकेदार से दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सत्यम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सिंह ने 25 जुलाई को ठेकेदार को थावे से छपरा तक रेल की पटरियां बिछाने के लिए चार करोड़ रुपये की परियोजना सौंपी थी। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसा आरोप है कि आरोपी ने शिकायकर्ता से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी और रिश्वत न देने पर भविष्य में उसके बिल पारित न करने और काम रुकवाने की धमकी दी।’’ बयान में कहा गया है कि सिंह को ठेकेदार से रिश्वत मांगते तथा दो लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।




तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad



वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं  | #NayaSaveraNetwork
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें