#UP_News: ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 9 लोग घायल, दो की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
फर्रुखाबाद। जिले के राजेपुर क्षेत्र में रविवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पिकअप वाहन पर सवार दो लाेगों की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदोई जिले के कस्बा सवाईपुर में रासलीला करके मथुरा में वृंदावन के रहने वाले 14 कलाकार अपने घरों को वापस लौटने के लिए फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन आ रहे थे। इस बीच बरेली इटावा हाईवे पर जमापुर मोड़ के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाले ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। इस हादसे में कमेटी संचालक ओम प्रकाश (55) और पिकअप चालक की मौत हो गयी जबकि नौ गंभीर रूप से घायलों का उपचार शुरू किया गया।