#JaunpurNews : मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में टीडी कॉलेज के छात्र शुभम का जलवा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। 68वीं मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 18 एवं 19 अक्टूबर 2024 को जो वाराणसी में आयोजित हुई थी उसमे जनपद जौनपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा टीडी इंटर कॉलेज के कक्षा 10 का छात्र शुभम कनौजिया गोला फेंक प्रतियोगिता में वराणसी मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश सिंह शुभम कनौजिया के सफलता पर अत्यंत प्रसन्न हैं, उन्होंने शुभम को अगले महीने आयोजित होने वाले प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान आने के लिए प्रेरित किया और उसकी सफलता में धन की कमी नहीं होने पायेगी, इस बात का आश्वासन शुभम को दिया।
इस अवसर पर टीडी इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रधानाचार्य के अलावा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, खेल प्रभारी राजीव कुमार सिंह, जनपदीय क्रीड़ा सचिव निखिल कुमार सिंह, परीक्षा प्रभारी राजेश सिंह, महिला विंग प्रभारी कपिल देव सिंह, मीडिया प्रभारी बद्रीनाथ सिंह, अंबर सिंह आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News