#EntertainmentNews: शारदीय नवरात्र पर रिलीज हुआ Ritesh Pandey का गाना 'Maiya Ke Pachara' , देवी मां की भक्ति में डूबे फैंस, बोले- अभी तक बेस्ट गाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। शारदीय नवरात्रि 2024 की शुरूआत आज यानी 3 अक्टूबर को हो चुकी है, जहां पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा में भक्त लीन हैं तो वहीं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडेय ने इस खास अवसर पर अपने पारंपरिक देवी गीत 'मईया के पचरा' को रिलीज कर दिया है, जो रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया है. यह देवी गीत मार्श मेलोडी भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और भक्तिमय माहौल में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस देवी गीत को लेकर रितेश पांडेय ने कहा, "मईया के पचरा" मेरे दिल के बहुत करीब है. शारदीय नवरात्र का समय भक्तिमय ऊर्जा से भरा होता है, और इस गीत के माध्यम से मैंने मां दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने की कोशिश की है. यह गीत हर उस भक्त के लिए है जो मां के चरणों में अपना समर्पण अर्पित करता है. मुझे उम्मीद है कि यह गीत श्रोताओं के दिलों में बसेगा और उनकी आस्था को और मजबूत करेगा."