#UPNews: राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, कहा- जरूरत पड़ी तो शस्त्र का उपयोग भी किया जाएगा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी की लोकसभा सीट से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सेना के जवानों के साथ विजयदशमी का पर्व मनाया। इस अवसर पर उन्होंने सैनिकों के साथ शस्त्र पूजा की, जो कि भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। राजनाथ सिंह ने इस पर्व के माध्यम से भारतीय सेना की वीरता और बलिदान को सलाम किया।
उन्होंने जवानों के साथ मिलकर दशहरे की खुशियों को साझा किया, जिससे उनका उत्साह और बढ़ गया। रक्षा मंत्री ने सैनिकों के साहस और उनके योगदान की सराहना की, जो देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह कार्यक्रम सैनिकों के मनोबल को ऊंचा करने और उनके साथ जुड़े रहने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। सिंह ने कहा कि भारत में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन की बड़ी पुरानी परंपरा रही है। हमने किसी देश के विरुद्ध युद्ध नहीं किया है, लेकिन जो हमारे देश की अखंडता और संप्रभुता लिए खतरा पैदा किया उसके विरूध हमने कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को इस बात का विश्वास दिलाता हूं कि अगर किसी ने हमारे देश के लिए खतरा पैदा किया तो हम बड़ा कदम उठा सकते है। हम अपनी सुरक्षा के लिए सदैव तैयार रहे यह समय की मांग है। विजय दशमी के अवसर पर हम यह संकल्प ले कि इस तिरंगे के लिए तन,मन सदैव तैयार रहे।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News