#JaunpurNews : पुलिसकर्मियों ने पत्रकार के साथ की बद़तमीजी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के डायल 112 के एक पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार को घटना का वीडियो बनाने से जबरदस्ती रोकने और बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी के मापदंड को खुलेआम ठेंगा दिखाया गया। मारपीट व लूट की सूचना पर घटना को कवर करने पहुंचे पत्रकार को वीडियो बनाने से रोकने वाले पुलिसकर्मी की वर्दी के शर्ट की बटन खुली थी, शर्ट बाहर निकला हुआ था, वर्दी का बेल्ट भी नहीं लगाये थे। हद तो तब हो गई जब एक पुलिसकर्मी निद्रावस्था में दिखा और वर्दी के शर्ट की खुली बटन के साथ पैर में यूनिफॉर्म के जूते की जगह स्लीपर चप्पल पहने ही घटना स्थल पर पहुंच गया और खबर कवरेज कर रहे पत्रकारों से बतमीजी करने लगे।

बताया गया कि गुरुवार की सुबह जलालपुर कस्बा निवासी सर्राफा कारोबारी दीपचंद्र ने रात में हुईं मारपीट की घटना की सूचना रात को ही स्थानीय थाने पर दिया और सुबह डायल 112 पुलिस को भी सूचित किया। कुछ ही देर में डायल 112 के तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। फिल्मी अंदाज में वर्दी के शर्ट की बटन खोले और पैर में स्लीपर चप्पल डाले वर्दी में बिना बेल्ट लगाए ही पहुंचे एक पुलिसकर्मी नीरज शर्मा ने रौब दिखाकर घटना की खबर कवरेज कर रहे पत्रकार को वीडियो बनाने से मना कर दिया। पत्रकार ने जब वर्दी के तौहीनी के बारे में उनसे पूछा तो उनके साथ सहयोग में साथी पुलिस कर्मी सुरेश कुमार सिंह भी आ गये और वह भी पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करते हुए पुलिसिया मद में चूर सस्पेंड कराने का चैलेंज करने लगे। लोगों के बीच-बचाव के बाद किसी तरह दोनों सिपाही शांत हुए। घटना की सूचना पीड़ित पत्रकार गुलजार अली द्वारा तत्काल सीओ केराकत और थानाध्यक्ष जलालपुर को दी गई है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें