पल्लवी गिरी ने अयाज खान के साथ शुरू किया 'वचन माई के' की शूटिंग जौनपुर, कुँवरपुर में | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एक्ट्रेस पल्लवी गिरी फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी करके सबकी चहेती बनी हुई हैं तो वहीं म्यूजिकल वीडियो सांग में अपनी मनमोहक अदायगी से करोड़ो दिलों पर राज कर रही हैं। वे इन दिनों लगातार फिल्मों और म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में अति व्यस्त हैं। अभी हाल ही में वह अमेरिका के कैलिफोर्निया की म्यूजिक कंपनी ज़ील ज़ी प्रोडक्शन के लिए भोजपुरी गाने की शूटिंग बनारस में पूरी की हैं। उसके तुरंत बाद ही भोजपुरी फ़िल्म 'वचन माई के' की शूटिंग जौनपुर में शुरू कर दी हैं। उन्होंने अपनी शूटिंग के पहले दिन का पहला शॉट फेमस एक्टर अयाज खान के साथ दिया है। इस फ़िल्म में पल्लवी गिरी बहुत पॉवरफुल रोल में नजर आने वाली हैं।
बता दें कि आई फ़िल्म (सनी प्रकाश) प्रस्तुत व संध्या मूवीज इन्टरनेशनल कृत भोजपुरी फ़िल्म 'वचन माई के' की शूटिंग जिला जौनपुर के तहसील मछलीशहर के ग्राम कुँवरपुर में जोरशोर से चल रही है। फ़िल्म निर्माता सतीश कुमार शाह द्वारा बनाई जा रही इस फ़िल्म का निर्देशन जाने माने फ़िल्म डायरेक्टर अरुण कुमार दूबे कर रहे हैं। इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में एक ओर जहाँ रिबेल हीरो राहुल सिंह और स्मिता सना की जोड़ी नजर आएगी तो वहीं सिंगर एक्टर आलोक बाबू और पल्लवी गिरी की केमेस्ट्री धमाल मचाने वाली है। पूरी फिल्म में यह चौकड़ी दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का खजाना साबित होने वाली है।
फैमिली ड्रामा से भरपूर यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों के लिए बनाई जा रही है। इस फ़िल्म के लेखक शाहनवाज अली, संगीतकार सावन कुमार, गीतकार अजीत मंडल, पिंटू गिरी हैं। छायांकन स्वप्निल, संकलन संतोष हरावड़े का है। ईपी धीरेन्द्र सिंह, प्रोडक्शन कंट्रोलर उपेन्द्र गौड़, डिजाईनर प्रशांत हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार राहुल सिंह, स्मिता सना, आलोक बाबू, पल्लवी गिरी, अयाज़ खान, संदीप कुमार सैंडी, जे पी सिंह, उमाकांत राय, धर्मेन्द्र जी, हनी हैं। चाइल्ड आर्टिस्ट आशीष सिंह और ढोलू यादव हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News