#JaunpurNews : बाइकों की टक्कर में दो की हुई मौत, महिला समेत चार घायल| #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आजाद रेलवे क्रॉसिंग के पर शनिवार रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दूसरे घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दो बाइक की आमने सामने हुई भीषण टक्कर से हुए हादसे में दो महिला समेत चार लोग बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक आजाद रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित किंग पैलेस के सामने शनिवार रात दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। एक बाइक पर अरंद निवासी मनीष, अपने दोस्त शोले और नीतीश के साथ तेजी से जा रहा था। सामने से आ रही बाइक पर सीमा, ममता और प्यारे लाल सवार थे। दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक पर सवार छह लोग बुरी तरह घायल होकर अचेत हो गए। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। भारी संख्या में ग्रामीण और परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे रहे।

हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहां डॉक्टरों ने शोले (20) पुत्र जगजीवन को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मनीष को गंभीर हालत में तत्काल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मनीष की भी मौत हो गई। बाकी घायलों को भी बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से समस्त देशवासियों को विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें