#MumbaiNews: महा मुंबई मेट्रो के लिए अब WhatsApp आधारित टिकट बुकिंग सुविधा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। पेलोकल फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित WhatsApp आधारित टिकट बुकिंग समाधान से अब महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशंस लिमिटेड के लाइन 2A और लाइन 7 के यात्री आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को 86526-35500 नंबर पर ‘हाय’ मैसेज भेजना होगा, जिसके बाद टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस पहल से समय की बचत होगी और बुकिंग प्रक्रिया को बेहद सरल बना दिया गया है। इस सुविधा का उद्घाटन मुंबई महा मेट्रो के यात्रियों द्वारा प्रबंध निदेशक श्रीमती रुबल अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया। यह सुविधा पेलोकल फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड की टीम के प्रयासों से लागू की गई है, जिसे श्री विवेकानंद त्रिपाठी द्वारा स्थापित किया गया है।
![]() |
Ad |