#JaunpurNews: नवमी को सिद्धिदात्री स्वरूप में मां शीतला के दर्शन को उमड़ी भारी भीड़ | #NayaSaveraNetwork
- हवन एवं कन्या पूजन के साथ शारदीय नवरात्र का हुआ समापन
- माता रानी के जयकारों से वातावरण हुआ भक्तिमय
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्र के नवरात्रि के नवें दिन माता स्वरूप सिद्धिदात्री देवी का भक्तों ने मां शीतला का दर्शन पूजन किया। प्रातःकाल 4 बजे मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी का भव्य श्रृंगार करके आरती-पूजन किया गया। शारदीय नवरात्र के नवें दिन मां दुर्गा के नवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री है। नवें दिन की पूजा में माता सिद्धिदात्री को पूड़ी, चने और हलवे का भोग लगाया जाता है और यह भोग कन्याओं को भी दिया जाता है। इस दिन कन्या पूजन किया जाता है।
इसे करने से ही मां के नौ दिनों की पूजा पूरी होती है। चौकियां धाम में मन्दिर खुलने के पहले ब्रम्ह मुहूर्त से ही माता रानी के दर्शन के लिये भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। दुर्गा सप्तशती पाठ, वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन-पूजन माता रानी के जयकारों एवं घण्टों की गूंज से पूरा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया।
कतार में खड़े दर्शनार्थी बारी-बारी से दर्शन-पूजन करते नजर आये। वहीं पूर्वांचल के कोने-कोने से आये श्रद्धालु मुंडन संस्कार, कढ़ाही, पूजन आदि करके परिवार समेत मां के चरणों में मत्था टेकते हुये सुख, शान्ति, समृद्धि, धन, यश, वैभव की कामना किया। नवरात्रि के नवमी होने के कारण भक्तों की भारी भीड़ थी। दूर-दराज से आने वाले भक्त दर्शन-पूजन करने के पश्चात् दर्शनार्थी पवित्र कुण्ड के बगल में स्थित काल भैरव नाथ एवं मां काली मंदिर में दर्शन-पूजन किये। हवन, कन्या पूजन के पश्चात शारदीय नवरात्र का समापन हुआ। नव दिन के व्रत का पूजन करने वाले भक्तों ने विधि-विधान से देवी स्वरूप में कन्या पूजन किया। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर में चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी अपने सहयोगी, पुलिस, पीएसी दल के साथ मौजूद रहे।
- मां का अद्भुत रूप देखकर निहार हो रहे हैं भक्त
मछलीशहर : स्थानीय नगर से ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को महाअष्टमी को देर रात तक मातारानी के अद्भुत देखने के लिए भक्तों का नगर में जन सैलाब देखा गया। इस दौरान लोग अपने परिवार के साथ पंडालों पर भ्रमण कर मातारानी का दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे थे। गुरुवार को महाअष्टमी होने के कारण पंडालों पर भारी भीड़ देखी गई। महाअष्टमी के दिन पंडाल के सदस्यों द्वारा माता रानी का अद्भुद श्रृंगार किया गया था जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो मातारानी स्वयं आकर विराजमान हो गई हो।
- मैहर माता मन्दिर में हलवा-पूड़ी के साथ हुआ कन्या पूजन
जौनपुर। आस्था एवं विश्वास का अनुपम तीर्थ नगर में परमानतपुर में विख्यात श्री मां शारदा शक्तिपीठ मैहर वाली के मंदिर में नवरात्र के नवमी के दिन माता के मंगल आरती के बाद प्रातःकाल से देर रात तक श्रद्धालु हजारों की सख्या में मां का दर्शन किया। भक्तों की भीड़ मंदिर के प्रथम द्वार से लेकर माता के दरबार तक माता का जयकारा लगाते हुए चलते रहे।
नवरात्रि के नवमी के दिन सुप्रसिद्ध कलाकार विवेक मिश्र वरदान जी ने अपनी मंडली के साथ माता का भजन कीर्तन किया। भक्तों ने भजन सुनकर खूब आनंद लिया। भक्तों ने माता के लिए हवन किया जिसके पश्चात देवी रूपी कन्याओं को हलवा पूरी खिलाया। मनौती पर महिलाओं ने मंदिर प्रांगण के बगीचे में हलवा पूरी बनाकर माता को चढ़ाया। इस दौरान तमाम नर, नारियों आदि की भीड़ रही।
- कलाकारों ने देवी गीतों के जरिए बांधा समां
- नवरात्रि में मिशन शक्ति के तहत देवी मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन
जौनपुर। शासन के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत प्रदेश के देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जिला प्रशासन तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मंदिरों में देवी गायन भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तथा नवमी तिथि को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकार राहुल पाठक और उनकी टीम द्वारा लाइन बाजार स्थित श्री महावीर जी एवं शिवजी पंचायती मंदिर, सोनम सरोज एंड पार्टी द्वारा बदलापुर तहसील के प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर, नरेंद्र बहादुर यादव द्वारा शाहगंज तहसील परिसर में देवी मंदिर, विवेक वरदान द्वारा मैहर मंदिर, नन्हेंलाल द्वारा मडियाहू तहसील में स्थित मंदिर, अवनीश तिवारी, अब्दुल राशिद सहित अन्य कलाकारों द्वारा विभिन्न देवालयों में देवी कीर्तन भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कलाकारों की आनन्दमयी प्रस्तुति तथा माता रानी के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया।
इससे पूर्व सप्तमी तिथि को भी मां शीतला चौकिया धाम में संस्कृति विभाग की पंजीकृत गायिका सपना शर्मा और स्तुति कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ मनमोहक देवी गायन भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गायिकाओं ने अपने मनमोहक गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया तथा सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक तथा मंगलमय कर दिया।
- श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मंदिर में नवरात्र नवमी के दिन हुआ हवन-पूजन
जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के समीप स्थित श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर पर शारदीय नवरात्र के नवमी के दिन शुक्रवार को प्रधान पूजारी भगवती सिंह वागीश ने सैकड़ों लोगों को हवन पूजन कराया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी भगवती सिंह वागीश ने बताया कि हवन से आस-पास का वातावरण शुद्ध हो जाता है और प्राणियों में सर्वधन का संचार हो जाता है। घंटा, शंख की ध्वनी से वातावरण अत्यन्त आनन्दमय हो जाता है। अतः कलयुग में काली उपासना परम शक्तिवर्धक एवं मंगलकारी है। कलयुग में मां काली की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस अवसर पर सपा नेता अजय त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, मतिवार सिंह, प्रधानाचार्य बाबा सिंह, दलसिंगर विश्कर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, अमित दुबे, विपिन सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह सोनू, भानु मौर्य, मनीष सोनकर, वन्देश सिंह उपस्थित रहे।
- केराकत में वैष्णों देवी के तर्ज पर पंडाल
- देवी गीतों की धूम से दुर्गामय हुआ केराकत
केराकत, जौनपुर। केराकत नगर व आस-पास के बाजारों में भव्य पंडालों में स्थापित मां दुर्गा पंडालों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बज रही देवी गीतों की धूम से क्षेत्र दुर्गामय हो चला है। सुबह व सायंकाल पंडालों में हो रही आरती में पूजा अर्चना हेतु भक्तगणों की भारी भीड़ उमड़ती हुई देखी जा रही है। केराकत नगर में दुर्गा पूजनोत्सव महासमिति के देख-रेख में 17 स्थानों पर सुसज्जित पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गयी है। खास तौर से केराकत नगर के बाबा घाट में वैष्णों देवी की तर्ज पर आकर्षण ढंग से बने भव्य पंडाल में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा मुफ्तीगंज, देवकली, सर्की नयी बाजार, हुरहुरी, थानागद्दी आदि बाजारों सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा पूजा की धूम मची हुई। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व पर्व को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती व सीओ अजीत कुमार के दिशा-निर्देशन में कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह व सभी पुलिस चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील देखे जा सकते हैं।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News