#NewDelhiNews: भारत का डेटा भारतीय डेटा सेंटर में ही रहना चाहिए: आकाश अंबानी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। रिलायंस जियो के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने भारत का डेटा भारतीय डेटा सेंटर में ही रखने की वकालत करते हुए कहा कि देश में डेटा जनरेशन का पैमाना और स्पीड तेजी से बढ़ी है तथा एआई के साथ यह और तेजी से बढ़ेगी, इसलिए देश में एआई और मशीन लर्निंग डेटा सेंटर स्थापित करने की जरूरत है और इसके लिए भारतीय कंपनियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि डेटा सेंटर नीति 2020 के मसौदे को जल्द अपडेट करें।
श्री अंबानी ने यहां आईटीयू डबल्यूटीएसए और इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 के शुभारंभ के अवसर पर कहा, “विकसित भारत के सपने के साकार करने के लिए एआई अत्यंत महत्वपूर्ण है और जियो ने एआई के फायदे को हर भारतीय तक पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। ठीक वैसा ही जैसा कि हमने मोबाइल ब्रॉडबैंड के साथ किया था। हम किफ़ायती कीमतों पर शक्तिशाली एआई मॉडल और सेवाएँ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हम एक राष्ट्रीय एआई इंफ्रास्ट्रक्चर का आधार तैयार कर रहे हैं।”