#MumbaiNews: मुलुंड विधानसभा से राकेश शेट्टी ने किया कांग्रेस से नामांकन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मुलुंड विधान सभा क्षेत्र से आखिरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश शेट्टी ने नामांकन दाखिल किया। बता दें कि जहां मुलुंड विधान सभा क्षेत्र महा आघाड़ी उम्मीदवार को लेकर अफवाहों का दौर चल रहा था और सोमवार तक किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई थी।आखिरकार मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी राकेश शेट्टी के नाम की घोषणा की गई। शेट्टी मुलुंड चुनाव कार्यालय जाकर नामांकन दाखिल किया। यहां से ही राकांपा शरद पवार गट से मुलुंड विधान सभा क्षेत्र से संगीता भरत वजे ने भी नामांकन दाखिल किया है। राकेश शेट्टी ने पत्रकारों से कहा कि पर्चा वापसी के आखिरी दिन तक इस समस्या का समाधान हो जाएगा।
- भाजपा से मिहिर कोटेचा
भाजपा से दोबारा मुलुंड विधान सभा क्षेत्र से विधायक मिहिर कोटेचा को चुनावी समर ने उतारा है। हालांकि कोटेचा को लोकसभा चुनाव 2024 में महा आघाड़ी संजय पाटिल से हार का मुंह देखना पड़ा था। इस मौके पर सांसद संजय पाटिल,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्राहम रॉय मणि, मधुकर महात्रे व कैलाश पाटिल के अलावा अन्य महा आघाड़ी के नेता मौजूद थे।