#MumbaiNews: शूटिंग के वक्त घायल हुए इमरान हाशमी, कैसे हुआ हादसा? | #NayaSaveraNetwork

#MumbaiNews: इमरान हाशमी को लगी चोट, शूटिंग के वक्त गर्दन पर लगा गहरा कट, कैसे हुआ हादसा? | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। इमरान हाशमी इस समय उनकी अपकमिंग फिल्म गुडाचारी की शूटिंग में व्यस्त हैं और फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्हें चोट लगी है। इमरान हाशमी की जो तस्वीर सामने आई है उसमें उनके गर्दन पर चोट का निशान दिखाई दे रहा है। गले पर गहरा कट लगा हुआ है। फैंस उनके जख्म की तस्वीर देखकर चिंतित हो उठे हैं और उनके चोट के जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए फैंस नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर इमरान हाशमी की चोट की तस्वीर साझा की गई है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इमरान हाशमी के गर्दन पर बेंडेड लगी हुई है। वहीं दूसरी तस्वीर में उनके गर्दन पर ठीक हलक के पास गहरा कट का निशान नजर आ रहा है। चोट गंभीर है क्योंकि कट काफी गहरा दिख रहा है। ऐसे में इमरान हाशमी के फैंस चिंतित हो गए हैं।
इमरान हाशमी फिल्म गुडाचारी की शूटिंग में व्यस्त हैं और फिल्म के सेट पर ही एक एक्शन सीन के दौरान उन्हें यह चोट लगी है ,ऐसा कहा जा रहा है। चोट लगने के बाद तुरंत उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां पर उनका इलाज किया गया। कट पर टांके का निशान नहीं है। भले ही दिखने में कट गहरा लग रहा हो लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। इमरान हाशमी फिलहाल ठीक हैं और वह जल्दी फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। हाल ही में इमरान हाशमी की वेब सीरीज शो टाइम सीजन 2 रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें