#MumbaiNews: विक्रम प्रताप सिंह ने माना मुख्यमंत्री तथा सरनाईक का आभार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। उत्तन में प्रस्तावित कत्ल खाने को रद्द करने तथा वहां की 50 करोड़ की निधि को हिंदू हृदय सम्राट श्री बालासाहेब कला दालन में ट्रांसफर करने के आदेश के लिए शिवसेना 145, विधानसभा चुनाव प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक का मीरा भायंदर की जनता की तरफ से आभार मानते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि जनमानस की भावनाओं को देखते हुए शिवसेना के पदाधिकारियों और विधायक प्रताप सरनाईक ने इसे तत्काल रद्द करने के लिए मुख्यमंत्री से अपील की। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने यहीं से गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की सार्वजनिक घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने यहां की धर्मशील जनता की भावनाओं को देखते हुए न सिर्फ कत्ल खाने का टेंडर रद्द किया अपितु उसकी 50 करोड़ की निधि को भी हिंदू हृदय सम्राट श्री बालासाहेब कला दालन की निधि में ट्रांसफर करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से शहर के लोग पूरी तरह से संतुष्ट और खुश नजर आ रहे हैं।