#JaunpurNews : खोदी गयी सड़कों पर सांसद ने जताई नाराजगी | #NayaSaveraNetwork
- जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति की हुई बैठक
- मुंगरा में महिला चिकित्सक की नियुक्ति, शाहगंज में हेल्थ एटीएम ठीक कराने के निर्देश
- पीएचसी सुईथाकला में अनुपयोगी पड़े एक्सरे मशीन को उपयोग में लाने के निर्देश
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के जीर्णोद्धार कराने के निर्देश
- विद्युत सम्बन्धी समस्या का त्वरित निस्तारण करें अधिकारी
- सभी निर्देशों का पालन करें अधिकारी : डीएम
- जनप्रतिनिधियों के कॉल का प्रत्युत्तर अवश्य दें अफसर : डीएम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में तथा सह अध्यक्ष सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में उपायुक्त मनरेगा से मनरेगा अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों, भुगतान आदि की समीक्षा की गई। इस दौरान अध्यक्ष द्वारा एक्सईएन सिंचाई से नहरों में पानी की उपलब्धता तथा साफ-सफाई के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया गया कि सील्ट सफाई के पश्चात टेल तक पानी पहुंचाने के साथ ही नहरों के किनारे साफ-सफाई तथा झाड़ियों की कटाई के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि पात्र लोगों को लाभ दिलाये और पात्रों का नाम सर्वे में दर्ज कराते हुए अन्तिम सूची फाइनल करने से पहले सूची को जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराएं। अध्यक्ष द्वारा जल जीवन मिशन (शहरी/ग्रामीण) के तहत जगह-जगह खोदी गयी सड़कों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रिस्टोर कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सभी घरों तक पेयजल पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि अस्पतालों में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों से अच्छा व्यवहार एवं डाक्टर की नियमित उपस्थित होनी चाहिए। मुंगराबादशाहपुर में महिला चिकित्सक की नियुक्ति करने के निर्देश दिये गये। शाहगंज में हेल्थ एटीएम ठीक कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही पीएचसी सुईथाकला में एक्सरे मशीन जो विगत कई वर्षों से टेक्निशियन के अभाव में अनुपयोगी पड़ा हुआ है उसे उपयोगिता में लाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिये गए।
.jpg)
अधीक्षण अभियंता विद्युत के प्रति जनप्रतिनिधियों के द्वारा बार-बार ट्रासफार्मर जलने की समस्या, जर्जर तार, ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्वि आदि के संदर्भ में नाराजगी व्यक्त की गई तथा अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि जनप्रतिनिधियों के निधि से दिये गये बजट में कार्य कराने में देरी न किया जाए तथा विद्युत सम्बन्धी समस्या का त्वरित निस्तारण करें।
अध्यक्ष ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से सड़कों के निर्माण प्रगति और गड्ढ़ामुक्त सड़कों के सन्दर्भ में सूची मांगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी से निपुण घोषित विद्यालयों की सूची मांगी और विद्यालयों का कायाकल्प कराने तथा शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। अन्त में अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाते हुए जनता के भलाई के लिए कार्य करें।
जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने अध्यक्ष व सदस्यगण को आश्वस्त कराया कि जितने भी निर्देश दिये गये हैं उनका शत-प्रतिशत अनुपालन कराते हुए शीघ्र ही सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाएगा। समस्त अधिकारी जनप्रतिनिधियों के नम्बर अपने फोन में सुरक्षित रखे तथा उनके कॉल का प्रत्युत्तर अवश्य दें। इस अवसर पर विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, केराकत तूफानी सरोज, शाहगंज रमेश सिंह, मड़ियाहूं डॉ. आर के पटेल, नगर पालिका जौनपुर अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव के प्रतिनिधि अजय सिंह, ब्लाक प्रमुखगण व जनप्रतिनिधिगण, विधायकों और एमएलसी के प्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक कृष्ण करूणाकर पाण्डेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News