#JaunpurNews : वाद-विवाद प्रतियोगिता में कई बच्चे पुरस्कृत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लीनेस क्लब द्वारा तिलकधारी मेमोरियल कालेज में ९ से १२ तक के बच्चों की वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें १६ बच्चों ने सहभागिता की। पक्ष और विपक्ष में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिये गये। विजयेता श्रेया, अंशिका, अनुभव (पक्ष) में और विपक्ष में कार्तिक, आस्था और कात्यायनी रहे। बाक़ी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पेन दिये गये। अध्यक्ष लीनस ज्योति कपूर और सचिव लीनस पूजा त्रिपाठी के साथ लीनस ममता उपाध्याय, लीनस कविता वर्मा व लीनस निशा सिंह निर्णायक थी। लीनस गीता गुप्ता, लीनस डॉ. आकांक्षा द्विवेदी, मिनाज़ शेख़, डॉ. प्रिया सिंह भी उपस्थित थी। सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रधानाध्यापक श्रीमती अर्चना के प्रति पदाधिकारियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।