#JaunpurNews : सन्त परमहंस इण्टर कॉलेज का चुनाव सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork
- लालजी यादव दोबारा चुने गये निर्विरोध प्रबन्धक
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में संचालित सन्त परमहंस इण्टर कॉलेज औका के प्रबन्ध तंत्र का चुनाव रविवार को सकुशल संपन्न हुआ। निर्धारित समय अनुसार समय 12:30 बजे प्रबंध समिति के चुनाव के परिणाम की घोषणा साधारण सभा के उपस्थित सदस्यों के समक्ष चुनाव अधिकारी हरिनाथ यादव एडवोकेट द्वारा की गई। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी के निर्विरोध निर्वाचन को हर्षध्वनि के साथ स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारी द्वारा साधारण सभा के सदस्यों तथा चुनाव अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साधारण सभा में कुल 45 सदस्यों में से 23 जीवित सदस्यों के साथ कुल 17 सदस्य उपस्थित हुए। बाकी 6 सदस्य अनुपस्थित रहे। 12 सदस्यों ने नामांकन किया जिसमें 5 पदाधिकारी और 7 कार्यकारणी सदस्य निर्विरोध चुने गए। नामांकन सुबह 8 से 9 बजे तक जांच कार्यवाही 9 से 10 और 10 से 11 बजे तक नामांकन वापसी का समय निर्धारित था। जिसमें किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापसी नहीं लिया। सभी पदों के सापेक्ष एक एक उम्मीदवार होने से सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के सदस्यों में मुसाफिर सिंह अध्यक्ष, राममूर्ति यादव उपाध्यक्ष, लालजी यादव प्रबंधक, रामनयन यादव उप प्रबंधक, हरिनाथ यादव कोषाध्यक्ष, राजमणि यादव सदस्य, भोलानाथ गुप्ता सदस्य, अमरनाथ यादव सदस्य, पारसनाथ यादव सदस्य, मुन्ना लाल यादव सदस्य, अशोक कुमार सिंह सदस्य, जय नाथ केवट सदस्य निर्वाचित हुए। सभी कार्यवाही प्रशासन योजना के प्राविधान के अनुसार विधिमान्य सदस्यों से प्रतिपादित कराई गई। शांति व्यवस्था के लिए मौके पर धनियामऊ चौकी प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहे। इस दौरान वीरेंद्र यादव, हरिशंकर यादव, अजीत यादव, कृष्ण कुमार यादव समेत क्षेत्र के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News