#JaunpurNews : राम-भरत का मिलन देख छलके आंसू | #NayaSaveraNetwork
- भरत मिलाप में उमड़ा जनसैलाब
- तरह-तरह के लॉग देखने दूर-दूर से आए थे लोग
नया सवेरा नेटवर्क
सभी फोटो : उमेश गुप्ता
जौनपुर। नगर का ऐतिहासिक पंडित जी राम लीला समिति का भरत मिलाप मंगलवार को परंपरागत तरीके से हुआ। राम-भरत समेत सभी भाइयों का मिलन देख कर श्रद्धालुओं के नयन भर गये। समूचा क्षेत्र भगवान श्री राम के उदघोष से गूंज उठा। छतों से श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर चारों भाइयों के मिलन को सुगंधमय बना दिया। इस दौरान कई आकर्षक झाकियां, लाग, चौकी एवं बाहर से आये कलाकारों ने मेले की शोभा में चार चांद लगाए। पंडित जी रामलीला समिति व सजावट कमेटी के सहयोग से भरत मिलाप आयोजित किया गया था। सजावट कमेटी ने आकर्षक रंग बिरंगी लाइट और झालरों से पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजा दिया था।
शहर के मुख्य–मुख्य मार्गों पर आकर्षक गेट बना कर शहर को चकाचक दूधिया रोशनी से रात में दिन का ऐहसास करवा दिया। ऐतिहासिक भरत मिलाप एवं मेला का भव्य उदघाट्न मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेम चन्द्र चौबे रहे। अहियापुर मोड़ से लॉग व झांकी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया जो सुतहट्टी चौराहा, सब्जी मण्डी, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज पर बने श्री राम जानकी मंच पर भगवान श्री राम जानकी लक्ष्मण से भरत व शत्रुघन का मिलाप देख कर श्रद्धालुओं के नयन भीग गए। जयश्री राम के जयकारे से समूचा ओलन्दगंज गूंज उठा।
अंत में मेले में आए हुए लॉग, झांकियों को नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नन्दन सिंह ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सुनील सेठ, मनोज कुमार वर्मा, जगदीश मौर्या गप्पू, रमेश चन्द्र लखौवाँ, अजीत सोनी, अजय साहू, विजय केडिया, रामकुमार साहू, अरुण केशरी, विनय साहू, संदीप अग्रहरि, ज्ञानेश्वर जी सहित अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। अंत में पंडित जी रामलीला समिति के अध्यक्ष रमेश सेठ ने मेले में आए हुए श्रद्धालुओं एवं मेला में सहयोग करने वाले प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News