#JaunpurNews : सर सैय्यद डे पर मरीज़ों को बांटे फल | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। सर सैय्यद डे पर एएमयू ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन ने ज़िला चिकित्सालय में मरीज़ों और उनके तीमारदारों को फल वितरित किये और साथ ही डॉ. सैफ़ हुसैन खान, डॉ. फ़ैज़ खान, डॉ. नदीम खान ने रक्तदान करके सर सैय्यद अहमद खान को उनकी 207वें जन्मदिन पर खिराज ए अक़ीदत पेश किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सैफ़ हुसैन खान ने कहा कि डेंगू की बीमारी चल रही है, जिसके लिये प्लाज़्मा, प्लेटलेट, रक्त की आवश्यकता होती है इसके लिये हमारी एसोसिएशन काफ़ी सक्रिय है। महासचिव सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर ने कहा कि सर सैय्यद अहमद खान के मिशन को अपना मिशन समझकर लोगों को एक बार पुनः शिक्षा के बंधन में बांधने की आवश्यकता है तभी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर डॉ. फ़हीम खान, डॉ. मोहम्मद फ़ैज़, इंजी. क़ाज़ी फ़ैज़ अहमद, दानिश अब्बास, मोहम्मद आरिफ़ खान, आरिफ़ अब्बास, ग़ज़नफर अली, ज़फ़र अब्बास बॉबी, एजाज़ मेहंदी, आरिफ़ क़ुरैशी, मोहम्मद आबिद, साकिब सिद्दीक़ी उपस्थित रहे।