#JaunpurNews : त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च | #NayaSaveraNetwork
- शान्ति व्यवस्था व अमन चैन से मनाया जाए पर्व: तारिक
श्याम चन्द्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, डाला छठ और देव दीपावली व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने शनिवार देर शाम नगर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस को सड़कों पर देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी पर लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। नगर चौकी प्रभारी तारिक अंसारी के नेतृत्व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ देर शाम कस्बा में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस का फ्लैग मार्च चौराहा से शुरू होकर पुरानी बाजार होते हुए चौकी पर लौटकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। चौकी प्रभारी तारिक अंसारी ने छात्रों से भी वार्ता कर उन्हें महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई दिक्कत आती है तो तुरंत 112 पर काल करें।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News