#JaunpurNews : सुजानगंज : खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेमपुर पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक व्यायाम शिक्षक दिनेश प्रताप सिंह ने सरस्वती पूजन के पश्चात किया। 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग दोनों में पीएस हिसामुद्दीनपुर अनुज यादव, मीनाक्षी ने बाजी मारी। 100 मीटर बालक एवं बालिका वर्ग में भी पीएस हिसामुद्दीनपुर का दबदबा रहा। दौड़ उच्च प्राथमिक 100 मीटर बालक यूपीएस खेमपुर एवं बालिका वर्ग में यूपीएस प्यारेपुर प्रथम स्थान पर रहे। लम्बी कूद प्राथमिक बालक में प्राथमिक विद्यालय मिश्रमऊ एवं बालिका में प्राथमिक विद्यालय सरायभोगी प्रथम स्थान पर रहा।

प्राथमिक विद्यालय कबड्डी बालक में पीएस खेमपुर एवं बालिका वर्ग में पीएस प्यारेपुर प्रथम स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय कबड्डी में बालक एवं बालिका दोनों में यूपीएस खेमपुर ने यूपीएस प्यारेपुर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में यूपीएस खेमपुर तथा बालिका वर्ग में यूपीएस प्यारेपुर प्रथम रहा। इस अवसर नोडल शंकुल अरविन्द कुमार पाल, सुनील कुमार यादव, आयोजक चन्द्रमणि चतुर्वेदी, रामअवध पाल, नारायण सिंह, अजय कृष्ण, उमाशंकर, लक्ष्मीशंकर, खेल शिक्षक कंचन मौर्या (ब्लाक व्यायाम शिक्षक), न्याय पंचायत के प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे। बच्चों को अजय कुमार सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सुजानगंज द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network Ad
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें