#JaunpurNews : बदलते लाइफस्टाइल के बीच मेंटल हेल्थ एक बड़ी चुनौती: डा. हरिनाथ यादव | #NayaSaveraNetwork

  • श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय में संगोष्ठी आयोजित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नईगंज स्थित श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. हरिनाथ यादव ने मरीजों और उनके साथ उपस्थित अभिभावकों को मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रहें आदि के बारे में जानकारी दी।

#JaunpurNews : दलते लाइफस्टाइल के बीच मेंटल हेल्थ एक बड़ी चुनौती: डा. हरिनाथ यादव | #NayaSaveraNetwork

उन्होंने कहा कि बदलते लाइफस्टाइल के बीच मेंटल हेल्थ एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। इससे जुड़ी समस्याएं जैसे स्ट्रेस, एंग्जायटी और डिप्रेशन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि लोग अब भी मेंटल हेल्थ को गंभीरता से नहीं लेते और इस बारे में बात करने में भी हिचकिचाते हैं। इस ओर जागरूकता बढ़ाने और मेंटल हेल्थ की अहमियत को समझाने के लिए हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस यानी वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे मनाया जाता है। इस साल विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2024 की थीम 'कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य' है, इसलिए डब्ल्यूएचओ मानसिक स्वास्थ्य और काम के बीच संबंधों पर गौर करने की बात कर रहा है। कार्यस्थल पर एक मदद करने वाला वातावरण मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


श्री यादव ने बताया कि विश्व मानिसक स्वास्थ दिवस एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम है जो हर साल 10 अक्टूबर को जागरूकता पैदा करने और किसी के जीवन और समाज में मानसिक स्वास्थ के महत्व को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को मानसिक बीमारी के बारे में शिक्षित करना और दुनिया भर के लोगों को इसका समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित करना और मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए जीवन के सभी पहलुओं में एक स्वस्थ वातावरण स्थापित करना है।


डॉ. हरिनाथ यादव ने कहा कि इस बीमारी को ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते जिसके फलस्वरूप मानसिक रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज के समय में लगभग हर चौथा व्यक्ति किसी न किसी मानसिक बीमारी से परेशान है। ज्यादातर मानसिक रोगों में से लगभग 50 फीसदी मामले 14 वर्ष की आयु तक शुरू होते हैं। हमें इस विषय पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है और जल्द ही जल्द इस पर ठीक प्रकार से काम नहीं किया गया तो आने वाले समय में स्थिति और खराब हो सकती है। इस मौके पर प्रतिमा यादव, डा. सुशील लाल, सूरज, कोमल, पूनम समेत हॉस्पिटल स्टाफ, मरीज व अभिभावक उपस्थित रहे।







नया सबेरा का चैनल JOIN करें