#JaunpurNews : जिलाधिकारी ने किया कन्या पूजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद में शारदीय नवरात्रि की नवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र ने शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर अपने आवास पर मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं का पूजन कर नवरात्र आराधना पूरी की। मंत्रोच्चार के बीच पूजन प्रक्रिया में उन्होंने नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव के पांव पखार करके उन्हें अपने हाथ से भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया। जिलाधिकारी ने पहले कन्याओं के पैर धोये जिसके बाद उनको टीका लगाया। इसके बाद उन्होंने कन्याओं को किताबों के साथ स्कूल बैग, टिफिन सहित अन्य उपहार दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि तथा दशहरा की बधाई देते हुये त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील किया।